ChhattisgarhCrime

पड़ोसी से मारपीट जैजैपुर विधायक गिरफ्तार

Share

जांजगीर-चांपा। जैजैपुर विधाएक बालेश्वर साहू को चांपा थाना पुलिस ने रविवार को पड़ोसी से मारपीट और धमकी देने के मामले में गिरफ़्तार किया। पुलिस मामले में आगे की जांच में जुटी हुई है।
पुलिस के अनुसार, 10 जून 2025 को चांपा के शंकर नगर निवासी चंद्रशेखर राठौर ने थाने में एक शिकायत दर्ज कराई थी कि विधायक बालेश्वर साहू उनके मकान की दीवार पर जबरन अपने मकान के एसी का आउटर यूनिट लगवा दिया है। कई बार अनुरोध के बावजूद यूनिट नहीं हटाया गया।
घटना के दिन जांजगीर में ठेकेदारी करने वाले चंद्रशेखर राठौर के जीजा हेमंत राठौर मौके पर मौजूद थे। उन्होंने विधायक साहू के निर्माणाधीन मकान में कार्य कर रहे मजदूरों से यूनिट हटाने को कहा। इसी बात पर विधायक बालेश्वर साहू मौके पर पहुंचे और प्रार्थी एवं उनके परिजनों से बहस करने लगे और गाली-गलौज की। हेमंत राठौर ने घटनाक्रम की रिकॉर्डिंग करनी शुरू कर दी। इस पर विधायक ने मोबाइल छीन कर डिलीट कर दिया । विरोध करने पर विधायक ने हेमंत राठौर को 6–7 थप्पड़ मारे और जान से मारने की धमकी दी। मामले की जांच के बाद पुलिस ने विधायक के खिलाफ अपराध क्रमांक 248/25 के तहत भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 329(4), 296, 351(2), 115(2) के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया था।
आरोप को सही पाए जाने पर पुलिस ने 29 जून 2025 को विधायक बालेश्वर साहू को गिरफ़्तार किया।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button