InternationalPolitics

ट्रम्प ने मस्क को अपने देश लौट जाने कहा, पढ़े पूरी खबर

Share

वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और अरबपति कारोबारी एलन मस्क के बीच एक बार फिर जुबानी जंग शुरू हो गई है। इस बार ट्रंप ने मस्क को बड़ी धमकी दे दी है। ट्रंप ने मस्क के बीच जुबानी जंग ऐसे समय शुरू हुई है जब One Big, Beautiful Bill को लेकर सीनेट में वोटिंग हो रही है। एलन मस्क ने एक बार फिर बिल के विरोध में बयान दिया है तो ट्रंप ने अब मस्क को लेकर बड़ी बात कह दी है।
ट्रंप ने कहा कि मस्क को पता था कि मैं इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने वाली नीतियों का विरोधी हूं। हर किसी को इलेक्ट्रिक कारें खरीदने के लिए बाध्य नहीं किया जा सकता है। मस्क को शायद मानव इतिहास में किसी भी व्यक्ति से कहीं अधिक सब्सिडी मिल सकती है लेकिन बिना सब्सिडी के शायद उन्हें अपनी दुकान बंद कर वापस साउथ अफ्रीका लौटना पड़ेगा। ना तो इतने अधिक रॉकेट लॉन्चर, सैटेलाइट या इलेक्ट्रिक कारों का प्रोडक्शन होगा और हम ऐसे में बहुत सारा पैसा बचा लेंगे। डोनाल्ड ट्रंप का यह बयान एलन मस्क की उस पोस्ट के बाद आया है, जिसमें मस्क ने ट्रंप के One Big, Beautiful Bill की आलोचना करते हुए कहा था कि अगर यह बिल सदन में पारित होता है तो वह नई पॉलिटिकल पार्टी बनाएंगे।
एलन मस्क मूलरूप से साउथ अफ्रीका के ही रहने वाले हैं। उनका जन्म साउथ अफ्रीका में हुआ था। 1989 में 17 साल की उम्र में मस्क साउथ अफ्रीका से कनाडा चले गए थे और बाद में कनाडा से अमेरिका शिफ्ट हो गए। उन्होंने अमेरिका में ही अपने कारोबार का खूब विस्तार किया है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button