15 साल पुरानी गाड़ियों को आज से पंप से नहीं मिलेगा पेट्रोल, पढ़े पूरी खबर

नई दिल्ली। दिल्ली में 10 साल पुराने डीजल वाहनों और नई 15 साल पुराने पेट्रोल वाहनों को आज से ईंधन नहीं दिया जाएगा। अब दिल्ली के पेट्रोल पंप्स पर विशेष कैमरा लगाया गया है। साथ ही स्पीकर और नोटिस भी लगाया गया है। इसमें यह बताया गया है कि आज से दिल्ली में पुराने वाहनों को ईंधन नहीं दिया जाएगा। इसे लेकर कुछ लोग नाराज हैं। वहीं कुछ लोगों का यह भी कहना है कि दिल्ली सरकार का यह फैसला बिल्कुल सही है। एक कार चालक ने कहा, ‘मेरी कार 14 साल पुरानी है। उसकी कंडीशन बहुत अच्छी है, जो मिडिल क्लास फैमिली है, जो बड़ी मुश्किल से कार खरीद पाती है, उसके लिए ये फैसला थोड़ी तकलीफ की बात है।’
एक अन्य व्यक्ति ने मनीष कुमार ने कहा कि सरकार का यह फैसला एकदम ठीक है। प्रदूषण के हिसाब से ये रूल मौजूद था, लोगों को इसके बारे में बस पता नहीं है। पुरानी गाड़िया ज्यादा प्रदूषण करती हैं। पेट्रोल पंप के सुपरवाईजर सुंदर पाल ने कहा, ‘हमें ये निर्देश दिए गए हैं कि जो 10 साल पुरानी डीजल गाड़ी आएगी और 15 साल पुरानी पेट्रोल गाड़ी। उसे ईंधन नहीं दिया जाएगा। पेट्रोल पंप पर कैमरा लगा है, स्पीकर लगा है। गाड़ी नंबर के आधार पर घोषणा की जाएगी। पुरानी गाड़ी की जानकारी हमें पुलिस को देनी है।’
