अयोध्या में भंडारे के सेवा के लिए रामलला के ननिहाल से कार्यकर्ताओं की टीम को रवाना
रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने अयोध्या में भंडारे के आयोजन के लिए रामलला के ननिहाल से कार्यकर्ताओं की टीम को रवाना किया। राजधानी रायपुर के श्रीराम मंदिर से कार्यकर्ताओं की टीम को रवाना किया। अयोध्या में 60 दिनों तक भंडारा चलेगा।
अयोध्या में श्री रामलला के ननिहाल छत्तीसगढ़ की ओर से भंडारे का आयोजन किया जाएगा। छत्तीसगढ़ की 6 समिति भंडारे का आयोजन करेगी। विधायक धरमलाल कौशिक को समिति का समन्वयक बनाया गया है।
आपको बता दें छत्तीसगढ़ की 6 संस्थाएं अगले 60 दिनों तक छत्तीसगढ़ और अन्य प्रदेशों से आने वाले राम भक्तों के लिए भोजन की व्यवस्था करेगी. अयोध्या में सरयू नदी और हनुमानगढ़ी के पास 6 संस्थाओं का पंडाल बनकर तैयार है. भंडारे के लिए भोजन बनाने वाले 30 रसोइयों और 100 कार्यकर्ताओं की टीम को रवाना किया गया है. इससे पहले मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय रायपुर के राम मंदिर से 300 टन चावल अयोध्या के लिए रवाना किया गया था.