23 किलो गांजे के साथ चार पकड़े गए, आरोपियों में दो सगी बहने शामिल

रायपुर। राजधानी के तेलघानी नाका चौक स्थित मालधक्का रोड के पास गांजे की तस्करी करते चार लोग पकडे गए। पकडे गए लोगों में दो युवतियां भी शामिल है। पुलिस ने उनके पास से 23 किलो 110 ग्राम गांजा बरामद किया। मामला गंज थाना क्षेत्र का है।
19 जून को गंज थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि चार संदिग्ध दो युवक और दो युवतियां गांजा लेकर मालधक्का रोड पर बिक्री के इरादे से खड़े हैं। सूचना मिलते ही एटीएस और गंज पुलिस की संयुक्त टीम ने मौके पर पहुंचकर चारों को पकड़ा।
पूछताछ में उन्होंने अपना नाम श्याम तांडी, पिता मतीराम तांडी, 35 निवासी स्टेशन चौक, कुम्हारी, रूपनगर उड़िया बस्ती, जिला दुर्ग,
शिवा बघेल, पिता नकुल बघेल, 35, निवासी कोटा स्टेडियम के पास, थाना सरस्वती नगर, रायपुर,
निशा बग्गा 26 और ईशा बग्गा दोनों पिता परमेश्वर बग्गा, उम्र 21 वर्ष निवासी भिलाई-3, मस्जिद के पीछे, जिला दुर्ग की रहने वाली बताया।
उनके पास मौजूद दो ट्रॉली बैग और दो पिट्ठू बैग की तलाशी ली । उन्हें उसमे हरे रंग के पॉलीथीन के अंदर गांजे के 23 पैकेट मिले।
जिसमे कुल 23 किलो 110 ग्राम गांजा बरामद कर जप्त किया गया। जिसकी कीमत 2.30 लाख रुपये बताई जा रही है। आरोपियों के पास से 5 मोबाइल फोन और एक एक्सेस स्कूटी जब्त की गई है। जब्त सामग्रियों की कीमत 4.48 लाख रुपये है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ थाना गंज में धारा 20बी एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
