ChhattisgarhCrime
70 से ज्यादा गौ वंश को कत्लखाना ले जाते 11 तस्कर पकड़ाए

कवर्धा । जिला मुख्यालय से 8 किलोमीटर दूर 70 से ज्यादा गौवंश को कत्लखाना ले जाते 11 तस्करो को रंगे हाथों पकड़ा। इसकी सूचना कलेक्टर, एसडीएम आदि को दी । परन्तु दो घण्टे बाद भी कोई अधिकारी नहीं पहुंचा । नेशनल हाईवे स्थित ग्राम बिजाझोरी (हरिनछपरा) में युंका के प्रदेश उपाध्यक्ष तुकाराम चंद्रवंशी और बजरंग दल के जिला गौरक्षा प्रमुख प्रांजल तिवारी की सक्रियता से 70 से अधिक गौवंश को तस्करों के चंगुल से छुड़ाया गया। इसकी सूचना कलेक्टर, एसडीएम और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को फोन पर दी गई । सभी गौवंश को हरिनछपरा के एक निजी फैक्ट्री परिसर में सुरक्षित रखा गया है। पकड़े गए गौतस्करों को प्रशासन के हवाले करने की प्रक्रिया जारी है। इसी तरह बलरामपुर जिले में बूचड़खाने ले जाते 23 बैलों के साथ 11 तस्करों को गिरफ्तार किया गया ।
