पेड़ गिरने से स्कूल का किचन शेड ढहा

बलौदाबाजार-भाटापारा । गणेशशंकर बाजपेई विद्यालय में बीती रात तेज बारिश और आंधी के कारण स्कूल परिसर में स्थित एक पुराना पीपल का पेड़ किचन शेड पर गिर गया। इससे शेड पूरी तरह धराशायी हो गया। इसकी कई बार शासन प्रशासन से शिकायत की जा चुकी थी। स्कूल प्रबंधन ने वर्ष 2023 से ही पीपल के झुकते हिस्से को हटाने के लिए शिक्षा विभाग, वन विभाग और नगरपालिका को लिखित शिकायतें भेजी थीं । लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। प्राचार्य अरविंदर कौर ने बताया कि बार-बार आवेदन देने के बावजूद किसी अधिकारी ने गंभीरता नहीं दिखाई। अब पेड़ गिर गया है इसके बाद भी कोई अधिकारी स्कूल नहीं पहुंचा है। स्कूल में भोजन बनाने वाली रसोइया ने बताया कि अब किचन शेड पूरी तरह टूट चुका है । जिससे मिड-डे मील योजना के तहत बच्चों के लिए खाना बनाना मुश्किल हो गया है। गौरतलब है कि नए सत्र की शुरुआत के अवसर पर स्कूलों में बच्चों का तिलक कर स्वागत किया गया, खीर-पूड़ी बांटी गई और जनप्रतिनिधियों के साथ पौधरोपण भी हुआ।
