शहर से बाहर बनाए केंद्र में नहीं पहुँच पाए अभ्यर्थी, परीक्षा से वंचित

रायपुर। व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा आज सहायक विकास विस्तार अधिकारी (एडीईओ) की परीक्षा में गलत लोकेशन के कारण कई परीक्षार्थी इसमें शामिल होने से वंचित रह गए। इसमें शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को कोलंबिया कॉलेज में अव्यवस्था का सामना करना पड़ा। रविवार को आयोजित इस परीक्षा के लिए बनाए गए केंद्र की गलत लोकेशन और प्रबंधन की लापरवाही के कारण दर्जनों अभ्यर्थी समय पर केंद्र तक नहीं पहुंच पाए ।
अभ्यर्थी रवि कुमार साहू ने बताया कि परीक्षा केंद्र आउटर इलाके में बनाया गया। रविवार होने के कारण शहर के सभी कॉलेजों में छुट्टी थी और वहां केंद्र बनाए जा सकते थे। उन्होंने सवाल किया कि “शहर के अंदर सभी व्यवस्थाएं होने के बावजूद आउटर में केंद्र बनाया गया?”
कई अभ्यर्थियों ने बताया कि कोलंबिया कॉलेज गूगल मैप पर सही लोकेशन में नहीं दिख रहा था। विधानसभा के मुख्य मार्ग पर स्थित इस कॉलेज को ढूंढने में अभ्यर्थियों को बहुत समय लगा ।जिससे उनको देरी हो गई ।इसके चलते समय से केंद्र नहीं पहुँच सके ।
परीक्षा के लिए सुबह 10 बजे तक रिपोर्टिंग समय था। कई अभ्यर्थी 9:55 बजे तक कॉलेज कैंपस पहुंच गए । लेकिन उन्हें लेट होने का हवाला देकर प्रवेश नहीं दिया गया । केंद्र प्रबंधन ने किसी भी अभ्यर्थी की बात नहीं सुनी ।
