ChhattisgarhCrimePoliticsUncategorized
कांग्रेस नेता के खिलाफ FIR, पढ़े पूरी खबर

बिलासपुर। जिले के तोरवा थाना क्षेत्र के महमंद गांव में एक महिला के घर की सीढ़ी को बिना पंचायत की तय समय सीमा का इंतजार किए कांग्रेस नेता पर तुड़वाने का आरोप है।इतना ही नहीं इसमें उसके साथियों का भी नाम सामने आया है। बताया जा रहा है कि महिला ने इस पूरी घटना का वीडियो बनाकर पुलिस को सौपा है, जिसके आधार पर शिकायत दर्ज कर ली गई है । महिला का आरोप है कि पंचायत द्वारा दो दिन की वक़्त दिया गया था बावजूद इसके कांग्रेस नेता ने अपने साथियों के साथ मिलकर जबरदस्ती महिला के घर की सीढ़ी को तुड़वा दिया। फ़िलहाल पुलिस ने कांग्रेस नेता और अन्य आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।
