ChhattisgarhEntertainment

जानकी फिल्म को सेंसर बोर्ड ने सर्टिफिकेट देने से किया इंकार

Share

रायपुर। छत्तीसगढ़ में बनी पहली हिन्दी फिल्म जानकी-भाग 1 (Janki Chapter 1) अब विवादों में आ गई है। सेंसर बोर्ड ने फिलहाल इस फिल्म पर रोक लगा रखी है। बताया जा रहा है कि सेंसर बोर्ड ने फिल्म के टाइटल को लेकर सर्टिफिकेट देने से इंकार कर दिया है। वहीं इसको लेकर फिल्म के प्रोड्यूसर मोहित साहू का कहना है कि वो अब रिवाइजिंग कमेटी में जाएंगे। अगर कमेटी नहीं मानी तो हाईकोट में जाएंगे, लेकिन जानकी नाम से ही फिल्म रिलीज करेंगे।
बता दें कि सेंसर बोर्ड द्वारा फिल्म की रिलीज पर लगाए गए रोक के बाद प्रोड्यूसर मोहित साहू ने अपने सोशल मीडिया में एक वीडियो पोस्ट किया है। अपने वीडियो में मोहित साहू कहते दिख रहे हैं कि- “जानकी का सेंसर सर्टिफिकेट अटका दिया गया है। सेंसर बोर्ड ने ‘जानकी’ नाम पर सर्टिफिकेट जारी करने से इंकार किया है, लेकिन मैं इसी नाम से फिल्म को रिलीज करूंगा।”
इसके अलावा प्रोड्यूसर मोहित साहू ने अपने सोशल मीडिया पर फिल्म जानकी-भाग 1 (Janki Chapter 1) का एक पोस्टर शेयर कर एक लंबा नोट भी लिखा है । उन्होंने कहा- “लगता है सेंसर बोर्ड पुरुष प्रधान हो गया है। कहा जा रहा है कि ‘जानकी’ नाम हटाओ, तभी प्रमाणपत्र जारी करेंगे। मैं अपनी कहानी की हत्या क्यों करूं। ‘जानकी’ नाम से कहानी लिखकर मैंने ऐसी कौन सी गलती कर दी। फिल्म में हीरोइन का नाम ‘जानकी’ रखकर कौन सा गुनाह कर दिया। मैंने सेंसर बोर्ड के अधिकारियों के सामने सवाल खड़े किए, ज़वाब मिला कि रिवाइज़ कमेटी में जाओ। मैंने कहा अब वहीं जाऊंगा. वहां भी ‘जानकी’ को न्याय नहीं मिला तो सीधे हाईकोर्ट जाऊंगा।“


बता दें कि पिछले 23 अप्रैल को राजधानी रायपुर के श्याम टॉकीज परिसर में आयोजित एक भव्य समारोह में ‘जानकी’ का ट्रेलर रिलीज हुआ था। उस दौरान मोहित साहू ने घोषणा की थी कि यह फिल्म 13 जून को हिन्दी भाषा में पूरे भारतवर्ष में रिलीज होने जा रही है। फिल्म में जानकी के रोल में अनिकृति चौहान और रघु के किरदार में दिलेश साहू नजर आने वाले हैं। यूट्यूब पर इसका ट्रेलर व गाने आ चुके थे। पिछले दो हफ्ते से लगातार इस फ़िल्म का प्रमोशन जारी था।
इसी कड़ी में फिल्म जानकी-भाग 1 (Janki Chapter 1) के निर्देशक कौशल उपाध्याय ने सोशल मीडिया पर कटाक्ष करते हुए कहा कि “आज मुझे समझ आया कि ‘जानकी’ से बेहतर नाम ‘कमीने’ होता है. वाह सेंसर बोर्ड वाह…”

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button