National

शंख, शहनाई-मंत्रोच्चार से गूंज उठा राम मंदिर, PM मोदी ने की प्राण प्रतिष्ठा की पूजा

Share

अयोध्या में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा का अनुष्ठान पूरा हो गया है। अभिजीत मुहूर्त में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा संपन्न हुई। प्राण प्रतिष्ठा हिंदू धर्म में एक महत्वपूर्ण अनुष्ठान माना जाता है। प्राण प्रतिष्ठा का मतलब मूर्ति में जीवन लाना होता है। इस अनुष्ठान में देवता के मूर्ति को मंत्रोचार के जारिए देवता का आह्नान किया जाता है। फिर मूर्ति में देवता विराजमान होते हैं। प्राण प्रतिष्ठा के दौरान राम मंदिर के गर्भगृह में प्रधानमंत्री मोदी समेत 5 लोग मौजूद हैं।

बता दें कि भगवान राम के स्वागत के लिए सभी प्रकार की सजावट से अयोध्या नगरी को सजाया गया था. पीएम मोदी ने गर्भगृह में रामलला की पूजा-अर्चना की. रामलला की तस्वीर देखकर हर कोई हर्षित हो रहा है. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा कि राम मंदिर 23 जनवरी से आम जनता के दर्शन के लिए खोल दिया जाएगा. बता दें कि अयोध्या ने आज इतिहास रच दिया है. जिस दिन का सभी सनातनियों को अरसों से इंतजार था, वो दिन आज आ गया. रामलला अपने भव्य मंदिर के सिंहासन पर विराजमान हो ही गए.

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button