ChhattisgarhCrimeUncategorized

बैगा की बलि से गांव में हड़कंप, मौके से भाला, नींबू और सिंदूर बरामद

Share

बालोद । जिले में अंधविश्वास और तंत्र साधना में बैगा की बलि चढ़ाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि गुंडरदेही ब्लॉक के ग्राम सिर्राभाठा में एक परिवार ने तांत्रिक अनुष्ठान के लिए बाहर से तांत्रिक को बुलवाया था। घर में तंत्र साधना के दौरान तांत्रिक ने परिवार वालों से गांव के बैगा को बुलवाया और उसकी बलि चढ़ा दी। घटना की जानकारी मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया है । घटना की जानकारी के बाद पुलिस ने तांत्रिक सहित 5 लोगों को गिरफ्तार किया है।

तांत्रिक साधना में बलि चढ़ाने का ये पूरा मामला हल्दी थाना क्षेत्र का है। ग्राम सिर्राभाठा के उप सरपंच खेमराज सिन्हा ने बताया कि गांव में रहने वाले तिहारू राम निषाद ने के घर पर तांत्रिक क्रिया की जा रही थी। इसके लिए तिहारू राम ने डौंडी क्षेत्र से एक तांत्रिक को घर पर बुला रखा था। सोमवार सुबह से तिहारू राम के घर पर तांत्रिक साधना चल रहा था। बताया जा रहा है कि तांत्रिक क्रिया के दौरान तांत्रिक के कहने पर गांव के बैगा पुनीत राम गोंड़ को बुलाया गया।

बैगा की बलि चढ़ाने से पहले बकायदा उसे नहला कर पूजा कक्ष में लाया गया है। यहां बैगा को कच्चा चावल खिलाने के बाद उसका गला रेत कर बलि चढ़ा दी गयी। मौके पर लहूलुहान हालत में बैगा का लाश पड़ा रहा। उप सरपंच ने बताया कि बैगा की बलि चढ़ाने के बाद तांत्रिक ने गांव के दो अन्य लोगों को भी मारने के लिए भाला लेकर दौड़ाया। लेकिन ग्रामीण किसी तरह मौके से जान बचाकर भाग गये।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button