वन विभाग ने एयरगन के साथ पकड़ा दो आरोपियों को, वाहन भी जब्त

बलौदाबाजार। बारनवापारा अभ्यारण्य में वन्यजीवों के शिकार की एक बड़ी साजिश को वन विभाग की सतर्क टीम ने नाकाम कर दिया है। टीम के सदस्यों ने दो संदिग्ध शिकारियों को गिरफ्तार किया गया है और उनके कब्जे से एयरगन व अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद करने के साथ उनके वाहन को जप्त कर लिया है।
वनमंडलाधिकारी गणवीर धम्मशील के कुशल निर्देशन और उप वनमंडलाधिकारियों आनंद कुदरिया (बारनवापारा), अनिल वर्मा (कसडोल), प्रशिक्षु गजेंद्र वर्मा तथा परिक्षेत्र अधिकारी जीवन लाल साहू के नेतृत्व में गठित टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। टीम ने रात्रि लगभग 10:30 बजे कोठारी क्षेत्र के कक्ष क्रमांक 223 और सोनाखान परिक्षेत्र के नवागांव (कक्ष क्रमांक 247) के पास संदिग्ध गतिविधियों पर पैनी नजर रखी। इसी दौरान एक वैगनआर कार (क्रमांक सीजी 12 एयू 1332) को रोका गया। वाहन में सवार दो व्यक्तियों, बंटी कुमार मैथ्यूज (निवासी ग्राम कटगी, कसडोल) और सुरेंद्र फरमान दास (निवासी कोरबा) से पूछताछ की गई। वाहन की तलाशी लेने पर एक एयरगन, टॉर्च, दो मोबाइल फोन और शिकार में प्रयुक्त होने वाली अन्य संदिग्ध सामग्री बरामद हुई। प्रारंभिक जांच में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे बारनवापारा क्षेत्र में वन्यजीवों का शिकार करने के इरादे से आए थे। वन विभाग ने दोनों आरोपियों के विरुद्ध वन्यप्राणी (संरक्षण) अधिनियम, 1972 और आयुध अधिनियम, 1959 की सुसंगत धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया है। आरोपियों को बलौदाबाजार के प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जहाँ से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
