दो जून को जसम के आयोजन सृजन संवाद में शिरकत करेंगे 20 से ज्यादा रचनाकार

रायपुर। जन संस्कृति मंच ( जसम ) की रायपुर ईकाई द्वारा दो जून की शाम छह बजे स्थानीय वृंदावन हॉल में सृजन संवाद का आयोजन किया जा रहा है. इस आयोजन में 20 से ज्यादा रचनाकार अपनी रचनाओं का पाठ करेंगे।
आयोजन में पुजाली पटले, नीलिमा मिश्रा, मधु सक्सेना, सनियारा ख़ान, मुहम्मद मुसय्यब, दिलशाद सै$फी, सुनीता शुक्ल, रूपेंद्र तिवारी, डॉ.संजू साहू पूनम, समीर दीवान, आ$फा$क अहमद, वसु गंधर्व, मौली चक्रवर्ती, सिरिल साइमन, इमरान अब्बास, अजय शुक्ल, आलिम नकवी, सुखनवर हुसैन रायपुरी, जावेद नदीम नागपुरी मुख्य रुप से अपनी भागीदारी दर्ज करेंगे। कार्यक्रम में प्रमुख वक्ता के तौर पर मशहूर कथाकार जया जादवानी, कामिनी त्रिपाठी, दीपक सिंह के अलावा देश के नामचीन आलोचक सियाराम शर्मा विशेष रुप से मौजूद रहेंगे. कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार रवि श्रीवास्तव और ख्यातिलब्ध शायर रज़ा हैदरी करेंगे जबकि कार्यक्रम का संचालन युवा शायर मीसम हैदरी द्वारा किया जाएगा। जन संस्कृति मंच के सचिव इंद्र कुमार राठौर ने इस महत्वपूर्ण आयोजन में सभी साहित्यिक एवं प्रबुद्धजनों से उपस्थिति का अनुरोध किया है।
