
गोंडा । बीजेपी के जिलाध्यक्ष का एक अश्लील वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल वीडियो गोंडा बीजेपी कार्यालय का है। जहां बीजेपी जिलाध्यक्ष अमर किशोर कश्यप एक युवती के साथ अश्लीलता करते हुए दिखाई दे रहे हैं । वही वीडियो के वायरल होने के बाद पार्टी के प्रदेश नेतृत्व ने उन्हें नोटिस जारी कर 7 दिनों के अंदर जवाब मांगा है।
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि भाजपा जिलाध्यक्ष अमर किशोर कश्यप एक युवती के साथ सीढियां चढ़कर ऊपर आए । जिसके बाद उन्होंने युवती को पकड़कर गले लगा लिया । उसके बाद दोनों सीढ़ियां चढ़कर ऊपर चले गए। ये सारी चीज वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। जिसे कार्यालय के कर्मचारी ने सोशल मीडिया में वायरल कर दिया।
