ChhattisgarhPoliticsRegion
ब्राजील ब्रिक्स सम्मेलन में शामिल होंगे सांसद विजय बघेल

भिलाई। दुर्ग सांसद विजय बघेल जल्द ही ब्राजील में होने वाले ‘ब्रिक्स’ सम्मेलन में शामिल होने जा रहे हैं। छत्तीसगढ़ के लिए ये एक बड़ी उपलब्धि है।
बता दें कि, यह सम्मेलन जून महीने में आयोजित होगा और इसमें दुनियाभर के बड़े आर्थिक मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। भारत की ओर से इस सम्मेलन में 7 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल शामिल होगा, जिसमें सांसद विजय बघेल को भी चुना गया है। यह राज्य के लिए एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है। इस मंच पर सांसद बघेल महत्वपूर्ण वैश्विक और राष्ट्रीय मुद्दों पर भारत की सोच और छत्तीसगढ़ की संभावनाओं को सामने रखेंगे।
