मेकाहारा के पैथोलॉजी विभाग में लगी आग, जनहानि नहीं

रायपुर। डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्मृति चिकित्सालय के पैथोलॉजी विभाग के कक्ष क्रमांक 152 में स्थित इनक्यूबेटर मशीन में आग लग गई जिसके कारण से वहां धुआं उठने लगा जिसको देखकर ड्यूटी में मौजूद लोगों ने तुरंत इसकी सूचना अस्पताल के फायर फाइटर कर्मियों को दी। अस्पताल के फायर फाइटर कर्मियों ने अस्पताल में मौजूद फायर एक्सटिंग्विशर सिलेंडर की मदद से आग को बुझाया और आग पर काबू पा लिया। इसमें किसी प्रकार की कोई जान-माल की क्षति नहीं हुई।
घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार अम्बेडकर अस्पताल अधीक्षक डॉ. संतोष सोनकर को ड्यूटी में मौजूद आपात चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रदीप अग्रवाल ने जैसे ही इनक्यूबेटर मशीन में आग लगने की घटना की सूचना दी वे घटनास्थल पर तुरंत ही पहुंच गए। उसके बाद अस्पताल में मौजूद फायर कर्मियों ने फायर एक्सटिंग्विशर की मदद से आग पर काबू पा लिया। आग कैसे लगी? इस बारे में अभी कोई पुख़्ता जानकारी नहीं है। स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने अस्पताल प्रबंधन से घटना की जानकारी ली और जांच कराने के निर्देश दिए हैं। इसको लेकर अस्पताल प्रबंधन ने पीडब्ल्यूडी विभाग के ई एंड एम विभाग से भी इस संदर्भ में जानकारी मांगी है। एहतियात के तौर पर अस्पताल की ओर से अग्निशमन विभाग को सूचना मिलते ही टीम समय पर अस्पताल पहुँच गई ।
