यमुना नदी में कान्हा ने फूलों की पँखडिय़ों के बीच किया नौका

रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन रायपुर जिला इकाई की महिला मण्डल की लगभग 150 महिला सदस्यो ने स्वर्ण भूमि में बने यमुना नदी में कान्हा जी का फूलों की पँखडिय़ों के बीच नौका कराया। इस दौरान महिलाओं ने अपने कान्हा जी को विशेष रूप से श्रृंगार करके ले कर आए थे। यनुमा नदी को पूरे वृंदावन की तरह सजाया गया था और सेल्फी कॉर्नर भी बनाया गया था जहां पर महिलाओं ने अपने-अपने कान्हा जी के साथ सेल्फी लिया और इसके बाद कान्हा जी को नौका में बिठाकर नौका विहार कराया।
इस अवसर पर कार्यक्रम संगठन की संरक्षिका अनीता अग्रवाल, धार्मिक आयोग की संयोजिका हेमलता बंसल, रायपुर के जिला अध्यक्ष प्रियंका अग्रवाल, कोषाध्यक्ष संतोष धनोदिया, सचिव सारिका खेतान, प्रचार प्रसार मंत्री ज्योति अग्रवाल, सदस्य सीता अग्रवाल,पदमा अग्रवाल,नीतू धनोदिया, पिंकी धनोदिया, अंकिता अग्रवाल के साथ अन्य महिला सदस्य उपस्थित थी। उक्ताशय की जानकारी प्रचार प्रसार मंत्री ज्योति अग्रवाल ने दी।
