मई में बारिश से खुशनुमा हुआ मौसम, नौ तपा का डर भागा

रायपुर। मई के महीने में बारिश से मौसम खुशनुमा हो गया है,आमतौर पर भीषण गर्मी के लिए जाना जाता है यह महीना लेकिन मौसम ऐसा बना हुआ है कि वो असर नहीं दिख रहा है। कल से नौ तपा को लेकर लोग डरे सहमे हुए थे कि कितनी गर्मी का सामना करना पड़ेगा लेकिन अब वह डर भी भाग गया है,यदि गर्मी पड़ेगी की भी तो उतनी नहीं रहेगी। जून में मानसून आ जायेगा। आज भी सुबह से रूक-रूक कर लगातार बारिश हो रही है।
देश के अन्य हिस्सों की तरह छत्तीसगढ़ में भी पिछले कुछ दिनों से मौसम का मिजाज बदला हुआ है। प्रदेश के कई जिलों में बादल छाए होने के साथ-साथ लगातार बारिश भी हो रही है। बारिश होने के चलते लोगों को गर्मी से राहत मिली है। शनिवार को भी सुबह से ही प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने बस्तर संभाग के कई जिलों में तेज हवा के साथ बारिश होने की उम्मीद जताई है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में आज भी दिनभर बादल छाए रहेंगे। इतना ही प्रदेश में तापमान में 3 से 4 डिग्री की गिरावट होने की संभावना मौसम विभाग की तरफ से जताई गई है। मौसम विभाग से मिली जानकरी के अनुसार, रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, भिलाई, बलौदाबाजार समेत बस्तर संभाग के जिलों में तेज आंधी के साथ बारिश होगी। बता दें कि, प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से मौसम में लगातार उतार चढ़ाव हो रहा है। मौसम में हो रहे बदलाव के चलते लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिल रही है।
