ChhattisgarhCrime
राजधानी में खुलेआम आई फ़ोन की लूट, आरोपियों के हौसले बुलंद

रायपुर। राजधानी में 18 मई को गुढ़ियारी के एकता नगर की युवती से हुई मोबाइल फ़ोन आई फ़ोन 14 प्लस की लूट मामले में अब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो पायी है । दरअसल घटना पुलिस प्रशासन की पोल खोल रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक प्रार्थी वंशिका मोटवानी पिता अनिल मोटवानी ने गुढ़ियारी थाने में शिकायत दर्ज कराइ है कि 18 मई को एकता नगर चौक से सौ मीटर पहले बाइक सवार दो युवको ने खुलेआम उसका मोबाइल छीनकर भाग गए। घटना के बाद लोगों का कहना है कि आरोपियों द्वारा खुलेआम मोबाइल की लूट करना पुलिस प्रशासन की लचर रवैये की पोल खोल रही है। अपराधियों के ऐसे कृत्य उनके बुलंद हौसले का परिचय देती है। अब देखना यह होगा कि पुलिस कब तक आरोपियों की गिरफ्तारी कर पाती है ।
