ChhattisgarhCrimeUncategorized
कार्यालय में मारपीट और धमकी का मामला, आरोपी गिरफ्तार

कोरबा । जिले के मानिकपुर थाना अंतर्गत केसीसी कार्यालय में हुई मारपीट और धमकी की घटना में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 12 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। घटना 17 मई की शाम करीब 5:30 बजे की है जब सुरेश पटेल, समेश पटेल, उदय पटेल समेत अन्य लोगों ने कार्यालय में जबरन घुसकर हमला किया।
मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित एलेश पी आनंद ने थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि वह केसीसी कंपनी में अकाउंट विभाग में कार्यरत है। उस दिन वह अपनी ड्यूटी पर था तभी आरोपीगण कार्यालय पहुंचे और आवेदन पत्र को लेकर विवाद करने लगे। इस दौरान चक्रधर मोहंती और दीपक डे गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी और लोहे की रॉड व डंडों से मारपीट की। इस हमले में दोनों को गंभीर चोटें आईं और उन्हें इलाज के लिए एनकेएच अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
