ChhattisgarhRegion

हाथियों की वापसी से एक बार फिर ग्रामीणों में दहशत, 16 किसानों की खड़ी फसलें पूरी तरह बर्बाद

Share


गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। मरवाही वनमंडल क्षेत्र में हाथियों की वापसी से एक बार फिर ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। बीते 10 दिनों से चार हाथियों का दल यहां लगातार विचरण कर रहा है। मरवाही वन परिक्षेत्र के घुसरिया, मंजीटटोला, चिचगोहना और कुम्हारी इलाकों में बीते दो दिनों के भीतर हाथियों ने दो ग्रामीणों के घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया है, इसके अलावा 16 किसानों की खड़ी फसलें पूरी तरह बर्बाद कर दी गई हैं। दहशत में ग्रामीण रात को आग जलाकर पहरा दे रहे हैं।
वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार चार हाथियों का यह झुंड फिलहाल मरवाही परिक्षेत्र के घुसरिया परिसर के कक्ष क्रमांक 2051 के आसपास सक्रिय है। विभाग का अनुमान है कि यह दल आगे मरवाही, पंडरी और सचराटोला की ओर बढ़ सकता है। वन अमला लगातार मूवमेंट पर नजर रखे हुए है।
लगभग 15 दिन पहले तीन हाथियों का दल मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले से छत्तीसगढ़ के मरवाही क्षेत्र में प्रवेश किया था। इसके बाद कटघोरा वनमंडल के पसान परिसर से एक और हाथी शामिल हो गया, जिससे दल की संख्या बढ़कर चार हो गई। इनमें शामिल तीन हाथियों ने मध्यप्रदेश के सिवनी जिले के दैगंवा गांव में भी उत्पात मचाया था। वहां इन्होंने एक घर की दीवार तोड़कर अनाज खाने की कोशिश की थी, इस दौरान 7 वर्षीय रूद्र घायल हो गया था। उसका इलाज फिलहाल मरवाही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जारी है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button