ChhattisgarhRegionSports

एशिया कप जूडो प्रतियोगिता में कोंडागांव की रंजीता उज़्बेकिस्तान में करेंगी भारत का प्रतिनिधित्व

Share


जगदलपुर। अंतराष्ट्रीय जूडो महासंघ (इंटरनेशनल जूडो फेडरेशन) के द्वारा उज़्बेकिस्तान के तस्कीन में उज़्बेकिस्तान जूडो संघ द्वारा एशिया कप जूडो प्रतियोगिता का आयोजन 22 से 25 मई तक किया जा रहा है। इस अंतर्राष्ट्रीय आयोजन में छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले की कुमारी रंजीता कुरेटी 52 किलो वजन वर्ग में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। उपरोक्त जानकारी देते हुए जिला जूडो संघ बस्तर के सचिव एवं प्रदेश जूडो संघ के संयुक्त सचिव अब्दुल मोईन ने प्रदेश संघ के अध्यक्ष अरुण द्विवेदी के हवाले से बताया कि दिल्ली पब्लिक स्कूल भिलाई की स्पोट्र्स ऑफिसर, राष्ट्रीय जूडो चैंपियन, ब्लेक बेल्ट 3ह्म्स्र डॉन और अन्तराष्ट्रीय निर्णायक सुश्री किरण राव भी उक्त प्रतियोगिता में निर्णायक की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभाने उज़्बेकिस्तान रवाना हो गई है।
रंजीता कुरेटी और किरण राव दोनो बुधवार रात को उज़्बेकिस्तान पहुंच जायेंगी। इन दोन की उपलब्धि पर छत्तीसगढ़ प्रदेश जूडो संघ के अध्यक्ष अरुण द्विवेदी, महासचिव शम्भू सोनी, संयुक्त सचिव अनीस मेमन, अंतर्राष्ट्रीय निर्णायक शेख शरीफ, बस्तर जूडो संघ के अब्दुल मोइम, सरजीत सिंह बक्शी, परमजीत सिंह, राजकुमार जायसवाल सहित समस्त जिला संघो के पदाधिकारियों ने बधाई दी है।
उल्लेखनीय है कि हाल ही में पटना (बिहार) में सम्पन्न खेलो इण्डिया यूथ गेम्स में रंजीता ने हिमांचल, महाराष्ट्र, दिल्ली के खिलाडिय़ों को हराकर कर फाइनल में मध्यप्रदेश की नैंसी को पराजित कर स्वर्ण पदक पर कब्जा कर छत्तीसगढ़ को पहली स्वर्णिम सफलता दिलाई थी। छत्तीसगढ़ के सुदूर बस्तर क्षेत्र की खिलाड़ी रंजीता ने जनवरी 2025 में पुणे नेशनल में बेस्ट प्लेयर का खिताब जीतकर भारतीय खेल प्राधिकरण के माध्यम से (जॉर्जिया) विदेश में जूडो प्रशिक्षण हेतू चयनित हो चुकी है। रंजीता का अंतर्राष्ट्रीय जूडो स्पर्धा में खिलाड़ी के रूप में चयन होना राज्य के खेल जगत के लिए गौरवशाली पल है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button