ChhattisgarhCrime
तेज रफ़्तार कार की टक्कर से दो की मौत, चार घायल

कोरबा। शहर में एक बार फिर सड़क दुर्घटना में दो जाने गई है। दरअसल कार और बाइक की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई। वही अन्य चार लोग घायल बताये जा रहे है । घटना भैसमा मोड़ चिकनी पाली की है । जहाँ एक इको कार ने पहले बाइक सवार लोगो को टक्कर मार दी और फिर सड़क किनारे रखे ईंटों के ढेर से टकरा गई।
सूत्रों के मुताबिक तेज रफ़्तार कार भैसमा की ओर से आ रही थी जबकि बाइक कोरबा से भैसमा की ओर जा रही थी। कार की गति इतनी तेज थी कि ईंट के ढेर के पास खड़ा एक युवक भी घायल हो गया । मामला उरगा थाना क्षेत्र का है।
