ChhattisgarhCrime

प्रदेश के मेडिकल स्टोर में छापेमारी, महंगे दामों पर बिक रही दवाइयां

Share

रायपुर। राज्य सरकार आम लोगों को सस्ती और गुणवत्ता युक्त दवाएं उपलब्ध कराने के लिए लगातार सख्त कदम उठा रही है। औषधियों की कीमतों पर नियंत्रण और निगरानी के तहत प्रदेश के विभिन्न जिलों में कुल 331 मेडिकल स्टोर्स का निरीक्षण किया गया। इस दौरान 21 दुकानों में निर्धारित मूल्य से अधिक दामों पर दवाइयां बेचे जाने की पुष्टि हुई जिन पर कार्रवाई की जा रही है।

दरअसल यह कार्रवाई ड्रग प्राइस कंट्रोल ऑर्डर (DPCO) के प्रावधानों के अंतर्गत कार्य कर रही मूल्य निगरानी एवं संसाधन इकाई (CGPMRU) द्वारा की गई जिसे भारत सरकार के रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय के तहत 24 मार्च 2021 को स्थापित किया गया था। यह इकाई प्रदेश में अधिसूचित औषधियों की कीमतों पर निगरानी रखती है और जमीनी स्तर पर जानकारी एकत्र कर नियामक अनुपालन सुनिश्चित करती है।

जानकारी के अनुसार, जिन 21 दुकानों में मूल्य उल्लंघन पाया गया है उनके खिलाफ प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है और सभी मामलों को नेशनल फार्मास्युटिकल प्राइसिंग अथॉरिटी के पोर्टल पर दर्ज किया गया है। राज्य सरकार का यह कदम दवाओं की कीमतों में पारदर्शिता लाने और आम उपभोक्ताओं को राहत प्रदान करने की दिशा में प्रयास है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button