MiscellaneousNationalUncategorized
मुंबई में कोरोना के 53 मामले सामने आए, अस्पतालों में अलर्ट

मुंबई। मुंबई में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के मामला मिलने लगे है। महानगर में 53 कोरोना मरीज पाए गए हैं। हालांकि, राहत की बात यह है कि इससे किसी भी संक्रमित मरीज की मौत नहीं हुई है। इसके चलते महानगर क्षेत्र के सभी अस्पताल अलर्ट मोड पर हैं और कोरोना मरीजों की उचित देखभाल के लिए आवश्यक कदम उठा रहे हैं।
कोविड-19 के सामान्य लक्षण: स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने एक बार फिर लोगों को कोविड-19 के लक्षणों के प्रति सचेत रहने की सलाह दी है। इसके सामान्य लक्षणों में मुख्य रूप से:
बुखार
खांसी (सूखी या कफ के साथ)
गले में खराश या दर्द
थकान महसूस होना
शरीर में दर्द
सिरदर्द
शामिल हैं। इसके साथ ही कभी-कभी सर्दी, नाक बहना, स्वाद या गंध का एहसास न होना जैसे लक्षण भी हो सकते हैं।
