एमआईसी मेंबर गायत्री ने किया मैकेनाइज्ड स्वीपिंग कार्य का निरीक्षण

रायपुर। नगर निगम की एमआईसी मेंबर श्रीमती गायत्री सुनील चंद्राकर ने कल रात टाटीबंध चौक से शास्त्री चौक तक शहर की स्वच्छता व्यवस्था हेतु मैकेनाइज्ड स्वीपिंग कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने आधुनिक मशीनों के माध्यम से की जा रही सड़क सफाई प्रक्रिया को देखा और सफाई कर्मचारियों से भी चर्चा की।
निरीक्षण के दौरान श्रीमती चंद्राकर ने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया कि मैकेनाइज्ड स्वीपिंग के दौरान गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मशीनों की नियमित देखरेख, समय पर संचालन और कचरा निस्तारण की प्रक्रिया में पारदर्शिता आवश्यक है। उन्होंने सफाई व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए विभिन्न सुझाव भी दिए, जैसे कि — प्रमुख सड़कों के अलावा आंतरिक गलियों में भी मशीनों का उपयोग बढ़ाया जाए, और नागरिकों को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जाए।
श्रीमती चंद्राकर ने यह भी कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत रायपुर शहर को स्वच्छता के मामले में शीर्ष स्तर पर लाना निगम की प्राथमिकता है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे नियमित रूप से निरीक्षण करें और जनता से फीडबैक लेकर सुधार की दिशा में कदम उठाएं।
