बोरियाकला में बदमाशों ने खुलेआम युवक को पीटा, ख़ुद को बताया रायपुर का डॉन

रायपुर। बोरियाकला इलाके में कुछ बदमाशों को खुलेआम रंगदारी मांगने और विरोध पर मारपीट करने की छूट मिल गई है। हालात इतने बिगड़ चुके हैं कि ये असामाजिक तत्व मारपीट का वीडियो बनाकर खुद को रायपुर का डान बताते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं।
जानकारी के अनुसार, मुजगहन थाना क्षेत्र के बोरिया कला इलाके में पंकज सिंह नामक युवक से अमन बंजारे और उसके साथियों ने रंगदारी की मांग की। जब पंकज ने इसका विरोध किया, तो आरोपियों ने उसे घर से उठाकर बेरहमी से पीटा। इस घटना का वीडियो बनाकर आरोपी अमन ने सोशल मीडिया पर डाला, जो अब वायरल हो चुका है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह कोई पहली घटना नहीं है। कुछ युवकों ने इलाके में गैंग बना रखा है और लगातार दहशत फैलाकर रंगदारी वसूल रहे हैं। अब सवाल यह है कि रायपुर पुलिस कब हरकत में आएगी और इन सोशल मीडिया डानों पर शिकंजा कसेगी?
