ChhattisgarhCrime

होटल में पुलिस ने दबिश देकर किया देह व्यापार का खुलासा , संदिग्ध अवस्था में मिले

Share

रायपुर। शहर के कुछ होटल में पुलिस ने दबिश देकर देह व्यापार का खुलासा किया है। दरअसल होटल आदित्य गैस्ट हाउस और होटल गगन ग्रैंड में देह व्यापार का धंधा चल रहा था, जहाँ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो महिला मैनेजर समेत कुल 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं दोनों होटलों के संचालक कुणाल बाग और भागीदार सुमित फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है। मामला गंज थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के मुताबिक, मुखबिर की सुचना के आधार पर गंज थाना और एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की संयुक्त टीम ने प्वाइंटर के माध्यम से सौदा तय कराया और संकेत मिलते ही दोनों होटलों में एक साथ छापेमारी की कार्रवाई की। रेड के दौरान होटल आदित्य गैस्ट हाउस की महिला मैनेजर रेवती साहू और होटल गगन ग्रैंड के मैनेजर सुब्रत सेठी, महिला रिसेप्शनिस्ट निशामणी बेहरा और अन्य स्टाफ को मौके से पकड़ा गया। साथ ही संदिग्ध अवस्था में मिले मनोज वैष्णव और तेजेश्वर डडसेना को भी गिरफ्तार किया गया।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button