ChhattisgarhCrimeRegion

सराफा कारोबारी की पत्नी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

Share


रायपुर। राजधानी के एक सराफा कारोबारी की पत्नी सोना सोनी (42) ने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलते के बाद कोतवाली पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और पंचनामा करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। मृतिका के पास से एक सुसाइड नोट मिला है जिसमें अपने बड़े बेटे को बाप के पास असुरक्षित बताया है। इसके साथ ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। मृतका तखतपुर की रहने वाली है और उसके मायके वालों ने हत्या की आशंका जताते हुए जांच की मांग की है।
बताया जाता है कि 18 वर्ष पहले मृतिका का विवाह सराफा कारोबारी से हुआ था और आए दिन पति पत्नी में अनबन और मारपीट होते रहती थी। मृतिका के दो बेटे हैं जिनमें एक 15 वर्ष और दूसरा 12 वर्ष का बेटा है। बताया गया है कि कुछ दिन पहले छोटे बेटे की भी संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो गई थी। मृतिका ने कल रात अपने परिजनों से यह कहा था कि बेटे की तेरहवीं के बाद वह मायके आ जाएगी और उसने अपने सामान भेज दिए थे। आज सुबह जब काफी देर तक महिला नजर नहीं आई तो पति ने अपने बड़े बेटे को बताया तब वह तलाश किया तो उपर के कमरे में मां की लाश मिली। उसने तत्काल इसकी सूचना अपने पिता तो दिया और उसने पुलिस को घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कर लाश को पीएम के लिए भेज दिया।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button