ChhattisgarhCrime
मानिकपुर खदान की ठेका कंपनी में विवाद, मैनेजर घायल

कोरबा । मानिकपुर खदान की ठेका कंपनी कलिंगा में विवाद का मामला सामने आया है। दरअसल कंपनी के मैनेजर और चालकों के बीच तीखी कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। इस घटना में कलिंगा कंपनी के मैनेजर मोहंती घायल हो गए हैं, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
चालकों का आरोप है कि कंपनी उनका तबादला ओडिशा के तालचर में करना चाहती है, जिसका उन्होंने विरोध किया तो कंपनी के गार्ड और बाउंसरों ने उनके साथ मारपीट की। वहीं, कंपनी प्रबंधन का पक्ष अभी सामने नहीं आया है। घटना के बाद बड़ी संख्या में चालक पुलिस थाने पहुंचे हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
