ChhattisgarhCrimeRegion
बकावण्ड तहसीलदार ने अवैध रेत परिवहन करते दो टिप्पर वाहन पकड़ा

जगदलपुर। बस्तर जिले के बकावण्ड तहसील अंतर्गत इन्द्रावती नदी एवं भास्केल नदी में हो रहे अवैध रेत उत्खनन पर प्रशासन द्वारा सख्ती के बावजूद रेत माफियाओं की गतिविधियां लगातार जारी हैं। वर्षों से कुछ ठेकेदारों द्वारा ग्राम पंचायत के सदस्यों और सरपंचों की मिलीभगत से अवैध उत्खनन किया जा रहा है ।
शनिवार को बकावण्ड तहसीलदार श्रीमती जागेश्वरी गावड़े एवं अनुविभागीय अधिकारी ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए दो टिप्पर वाहन को अवैध रेत परिवहन करते पकड़कर नगरनार थाना को कार्यवाही हेतु सौंपा गया है। इस कार्यवाही से सभी अवैध उत्खनन गतिविधियां बंद पड़ी हैं और क्षेत्र में रेत माफिया की उपस्थिति नहीं देखी गई है।
