ChhattisgarhRegion

प्राथमिक शाला बुनागांव के तीन छात्रों को गोल्ड, सिल्वर व ब्रॉन्ज मेडल से किया सम्मानित

Share


कोंडागांव। जिले के बुनागांव स्थित जनपद प्राथमिक शाला ने शैक्षणिक सत्र 2024-25 में शत-प्रतिशत परिणाम हासिल किया है। स्कूल के 35 विद्यार्थियों में से 19 ने A+, 7 ने A और 9 बच्चों ने B+ ग्रेड प्राप्त किया। कक्षा पहली से पांचवीं तक के टॉप तीन छात्रों को गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल से सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि सरपंच छबी लाल नेताम ने इस उपलब्धि को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि यह स्कूल जिले में मिसाल बन रहा है। विद्यालय में शैक्षणिक और अन्य गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए जानवी कौशिक को ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ का खिताब मिला। कन्हैया नाग दूसरे स्थान पर रहे और नेहल सोरी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया । शिक्षक सूरज नेताम ने सभी छात्रों को यादगार फोटो गैलरी भेंट की । प्रधान अध्यापक ने बताया कि पिछले दो वर्षों में स्कूल के छात्रों ने शिक्षा, खेलकूद और सांस्कृतिक गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। कार्यक्रम में संकुल समन्वयक धरम देवांगन, शिक्षिका मोनिका साहू, प्रदीप नाग, उपसरपंच लखेश्वर नेताम सहित कई गणमान्य लोग और अभिभावक उपस्थित थे।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button