ChhattisgarhCrime

खुद को सिम्स का डॉक्टर बताकर एक ही घर का 3 लोगों से किया सौदा

Share

रायगढ़। शहर में युवक से 15 लाख की ठगीका मामला सामने आया है । दरअसल आरोपी पति-पत्नी ने खुद को सिम्स का डॉक्टर बताकर एक ही घर को बेचने के लिए 3 अलग अलग लोगों से सौदा किया है। झांसे में आकर चंदन ठाकुर ने पैसे दे दिए। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।

चंदन ने पहले 5 लाख दिए फिर 10 लाख का चेक दिया। जब उसे पता चला कि उसी जमीन का सौदा उन्होंने 2 और लोगों से भी किया तो रुपए मांगने वापस गया। तब आरोपी उसे झूठे केस में फंसाने की धमकी देने लगे। तब पीड़ित ने रिपोर्ट दर्ज कराई।

जानकारी के अनुसार, चंदन सिंह ठाकुर रेलवे बंगला पारा का रहने वाला है वह सिविल ठेकेदारी का काम करता है। साल जरहाभांठा में रहने वाली पल्लवी बंजारे और उसके पति संजय बंजारे से हुई। तब पति-पत्नी दोनों ने खुद को सिम्स का क्टर बताया था। ऐसे में बात ही बात में चंदन ने बताया कि उसे रायपुर में मकान खरीदना है। तब पति-पत्नी ने रायपुर में धरसीवां मठपुरैना स्थित उनके जमीन और उसमें बने मकान को बचेने की बात कही।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button