ChhattisgarhRegion

चरामेति फाउंडेशन ने अंबेडकर अस्पताल को दीं 8 व्हीलचेयर

Share


रायपुर। चरामेति फाउंडेशन ने अंबेडकर अस्पताल में भर्ती अशक्त एवं गंभीर मरीजों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए 8 व्हीलचेयर प्रदान की। यह सेवा कार्य अस्पताल में मरीजों की जांच एवं अन्य आवश्यक स्थानों तक पहुंचने की प्रक्रिया को सरल बनाएगा। इस अवसर पर अस्पताल के अधीक्षक डॉ. संतोष सोनकर एवं सहायक अधीक्षक डॉ. अनिल बघेल ने फाउंडेशन के इस सहयोग की सराहना करते हुए कहा कि व्हीलचेयरों की उपलब्धता से मरीजों को काफी राहत मिलेगी और अस्पताल की व्यवस्थाएं भी अधिक सुदृढ़ होंगी।
चरामेति फाउंडेशन के श्री राजेंद्र ओझा ने इस योगदान को संभव बनाने में सहयोग देने वाले श्रीमती सुभाषिनी जतिंदर भनोट, श्रीमती सुनीला बेन पंड्या, डॉ. शीला गोयल, डॉ. जे. के. गोयल, श्री प्रेम नारायण सोलंकी, श्री ए. के. गांगुली, श्री घनश्याम सराठे, श्री वीरेंद्र आदिल, श्री महेंद्र भाई राठौर, श्री बनवारीलाल जी अग्रवाल एवं श्री वी. के. महालय जी के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में डॉ. मृणालिका ओझा, रोशन बहादुर, शेखर गोस्वामी, वीरेंद्र, अनीता अग्रवाल, गौरव दुबे एवं जी. पी. अखिलेश सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रेम प्रकाश साहू ने किया एवं आभार प्रदर्शन शुभ्रा द्वारा किया गया।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button