हाईस्कूल, हायर सेकण्डरी व अवसर के द्वितीय मुख्य परीक्षा के लिए 20 मई से भरे जाएंगे परीक्षा फार्म

रायपुर। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत् विद्यार्थियों के लिए एक शैक्षणिक सत्र में दो मुख्य परीक्षा आयोजित किया जाना है। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल, रायपुर द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की अनुशंसा के तहत द्वितीय मुख्य परीक्षा में वे समस्त विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं जो प्रथम मुख्य परीक्षा में पंजीकृत हो। ऐसे समस्त विद्यार्थी जो पूरक, अनुत्तीर्ण अथवा उत्तीर्ण है, अंक सुधार हेतु इस द्वितीय मुख्य परीक्षा में आवेदन कर सकते हैं। मण्डल की द्वितीय मुख्य परीक्षा हाईस्कूल एवं हायर सेकण्डरी मुख्य नियमित / अवसर के विद्यार्थियों के परीक्षा आवेदन पत्र ऑनलाईन भरने के लिये सामान्य शुल्क के साथ 20 मई से 10 जून तक तथा विलम्ब शुल्क के साथ 11 से 20 जून एवं विशेष विलंम्ब शुल्क के साथ 21 से 30 जून तक तिथि निर्धारित की जाती है। जो छात्र उक्त परीक्षा में सम्मिलित होना चाहते है वे निर्धारित तिथि तक नियमित परीक्षार्थी अपने विद्यालय से तथा क्रेडिट योजना के अंतर्गत सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थी अग्रेषण संस्थाओं के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
