कल सरदार बलवीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम में समाधान शिविर

रायपुर। सुशासन तिहार 2025 के तृतीय चरण के अंतर्गत नगर पालिक निगम रायपुर द्वारा जोनवार सार्वजनिक स्थानों पर समाधान शिविर आयोजित किया जा रहा है। इसी अंतर्गत गुरुवार को सरदार बलवीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम बुढ़ापारा में समाधान शिविर का आयोजन किया गया है। नगर पालिक निगम रायपुर के संस्कृति विभाग के अध्यक्ष और पण्डित भगवती चरण शुक्ल के पार्षद अमर गिदवानी ने आमजनों से सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक आयोजित सुशासन तिहार 2025 अंतर्गत समाधान शिविर में पहुंचकर समाधान प्राप्त करने की अपील की है।
उल्लेखनीय हैं कि जोन 5 के तहत 19 मई को डीडी नगर सामुदायिक भवन सेक्टर -2, जोन 6 के तहत 20 मई को शहीद संजय यादव उच्चतर माध्यमिक शाला संजय नगर टिकरापारा,जोन 7 के तहत 23 मई को पण्डित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम जीई मार्ग, जोन 8 के तहत 27 मई को सामुदायिक भवन भारत माता स्कूल के सामने टाटीबंध, जोन 9 के तहत 28 मई को इंदिरा गाँधी कृषि विश्वविद्यालय कम्युनिटी हाल जोरा रायपुर, जोन 10 के तहत 30 मई को सामुदायिक भवन गुरुद्वारा देवपुरी में सुशासन तिहार 2025 अंतर्गत समाधान शिविर का आयोजन किया जाएगा।
