ChhattisgarhRegion

बारिश पूर्व बड़े नालों की जाए सफाई ताकि जलभराव की समस्या ना हो – सभापति राठौर

Share


रायपुर। नगर निगम सभापति सूर्यकान्त राठौड़ ने मौदहापारा में महाबीर गौशाला के सामने नाला, मौदहापारा मस्जिद के समीप नाला, के. के. रोड में मौदहापारा पुलिस थाना के समीप नाला, जयस्तम्भ चैक के समीप का नाला चेम्बर, शहीद स्मारक भवन के पास नाला, रजबंधा मैदान क्षेत्र में नाला सहित जोन क्षेत्र के विभिन्न नालों की सफाई व्यवस्था का प्रत्यक्ष निरीक्षण जोन 2 जोन कमिश्नर डॉक्टर आर. के. डोंगरे, कार्यपालन अभियंता श्री पी. डी. धृतलहरे, जोन स्वास्थ्य अधिकारी श्री रवि लवनिया, उप अभियंता तिग्गा की उपस्थिति में किया।
सभापति ने बारिश पूर्व नालों में जेसीबी लगवाकर और मेन्युअल सफाई करवाई। जयस्तम्भ चैक के पास नाला चेम्बर की सफाई करवाई। सभापति श्री सूर्यकान्त राठौड़ ने अधिकारियों को बारिश पूर्व सभी बड़े नालों की तले तक पूर्ण सघन सफाई करवाकर गन्दे पानी की निकासी सुगम बनाने निर्देशित किया है, ताकि कहीं भी बारिश में जल के भराव की समस्या ना आये।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button