ChhattisgarhPoliticsRegion

राजनीति और रणनीति दोनों में कमजोर है भूपेश, भूपेश बोले पीएम को देश ने चुनकर भेजा है, तो सवाल भी उन्हीं से करेंगे

Share


रायपुर। बुधवार को भाजपा और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की एक्स पर जमकर बहस हुई। भाजपा ने लिखा कि राजनीति और रणनीति दोनों में भूपेश बघेल कमजोर है तो भूपेश ने पलटवार करते हुए लिखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश ने चुनकर भेजा है, तो हम सवाल भी उन्हीं से करेंगे ना?
भाजपा ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश लिखा पर निशाना साधते हुए लिखा कि राजनीति और रणनीति दोनों में कमजोर है राहुल गांधी के चरण चुंबक व पंजाब प्रभारी भूपेश बघेल। सेना के शौर्य ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर सवाल उठाने वाले भूपेश जी, यदि महादेव सट्टा के जगह शतरंज खेला होता तो शायद छत्तीसगढ़ के बाद पंजाब नहीं डूबा रहे होते और न ही भारतीय सेना पर सवाल उठा रहे होते।
इसका जवाब देते हुए भूपेश ने पोस्ट किया कि प्रधानमंत्री हमारे हैं, हमारे देश के हैं, देश ने चुनकर भेजा है, तो हम सवाल भी उन्हीं से करेंगे ना? देश से, देश की नीतियों और देश के सम्मान से जुड़े सवाल तो उनसे ही पूछे जाएंगे। प्रधानमंत्री जी से सवाल पूछना देश के ख़िलाफ़ बोलना कैसे हो गया शिवराज जी? याद रखिए, ऑपरेशन सिंदूर पर कोई सवाल नहीं है। कांग्रेस ने ऑपरेशन सिंदूर के लिए सरकार को पूरा समर्थन दिया। सेना के पराक्रम, शौर्य और जज़्बे को सौ बार सलाम। पर प्रधानमंत्री से तो सवाल पूछेंगे। बार बार पूछेंगे। सौ बार पूछेंगे।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button