ChhattisgarhRegionSports

अंतरराष्ट्रीय रिंग फाइट चैंपियनशिप के लिए 22 मई को हैदराबाद रवाना होगी टीम छत्तीसगढ़

Share


00 शिविर में रिंग फाइटर ले रहे सख्त प्रशिक्षण
रायपुर। इंटरनेशनल रिंग फाइट चैम्पियनशिप 2025 में विजेता बनने के लिए छत्तीसगढ़ रिंग फाइट एसोसिएशन की टीम महाराष्ट्र मंडल के संत ज्ञानेश्वर विद्यालय में जमकर पसीना बहा रही है। प्रतिदिन सुबह सात बजे से 8.30 बजे तक रिंग फाइटर अभ्यास कर रहे हैं। कैंप में संत ज्ञानेश्वर स्कूल के बच्चों के साथ अन्य स्कूलों के बच्चों जगदलपुर से दो रिंग फाइटर अभ्यास कर रहे हैं।
मंडल की खेल समिति के वरिष्ठ सदस्य और छत्तीसगढ़ रिंग फाइट एसोसिएशन के सचिव व मुख्य प्रशिक्षक ओपी कटारिया ने बताया कि चैम्पियनशिप के लिए हमारे रिंग फाइटर जमकर पसीना बहा रहे है। संत ज्ञानेश्?वर विद्यालय परिसर में रिंग फाइट का शिविर 22 मई तक चलेगा। इसी दिन टीम के खिलाडिय़ों के नामों की घोषणा की जाएगी और टीम हैदराबाद के लिए ट्रेन से रवानाा होगी।
कटारिया के अनुसार रिंग फाइट का खेल तीन राउंड का होता है। पहला राउंड रस्सा खींच है। इसके लिए प्रतिभागी को महज 15- 20 सेकंड दिया जाता है। इसमें एक ही झटके में प्रतिभागी को अपनी ओर खींचना होता है। झुक जाने पर प्रतिस्पर्धी को हारा हुआ मान लिया जाता है। इस राउंड के लिए फाइटर्स ने प्रशिक्षकों की देखरेख में शानदार प्रशिक्षण दिया।
ओपी ने बताया कि स्पर्धा का दूसरा राउंड पंचेस फाइट का होता है। इसके लिए दो मिनट का समय निर्धारित होता है। दोनों खिलाड़ी एक- दूसरे के चेहरे पर पंच बरसाते हैं। तीसरा राउंड किक्स का होगा। इसमें प्रतिभागी प्रतिस्पर्धी पर दो मिनट में ही फ्री स्टाइल में फाइटिंग करते हैं। कैंप में शामिल फाइटरों को इसी के अनुसार प्रशिक्षण दिया जा रहा है, ताकि उनके पंचेस सटीक हो सके।
ट्रेनिंग कैंप में एसोसिएशन के अध्यक्ष चेतन गोविंद दंडवते, उपाध्यक्ष गीता श्याम दलाल और तकनीकी विशेषज्ञ और कोच प्रवीण क्षीरसागर विशेष रूप से उपस्थित रहे। सचिव ओपी कटारिया ने अध्यक्ष दंडवते को बताया कि एक सप्ताह से चल रहे कैंप के बाद आज खिलाडिय़ों में गजब का आत्मविश्वास दिखाई दे रहा है। खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन भी कर रहे हैं। अध्यक्ष दंडवते ने कहा कैंप में प्रतिभागियों का समर्पण और मेहनत कमाल का है और हमें उम्मीद है कि हैदराबाद में 23 मई से होने वाले अंतरराष्ट्रीय रिंग फाइट चैंपियनशिप में इसका प्रभाव दिखाई देगा।
एसोसिएशन की उपाध्यक्ष गीता दलाल के अनुसार 22 मई को हैदराबाद जाने के लिए टीम का ट्रेन में आरक्षण किया जा चुका है। टीम के खिलाडिय़ों के नामों की घोषणा शिविर के अंतिम दिन की जाएगी। यही टीम अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में राज्य का प्रतिनिधित्व करेगी। इस प्रतियोगिता में भारत सहित बंगलादेश, श्रीलंका, नेपाल, इराक जैसे देशों की टीमें शामिल होंगी। गीता के अनुसार यह अंतरराष्ट्रीय रिंग फाइट चैंपियनशिप हैदराबाद में 23 से 26 मई तक आयोजित की जा रही है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button