ChhattisgarhCrimeRegion
भाजपा का पार्षद गजानंद ऐप के नाम से सट्टा खिलाते गिरफ्तार

रायपुर। तिल्दा से गजानंद ऐप के नाम से सट्टा संचालित कर रहे पिता – पुत्र को तिल्दा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में नंदलाल लालवानी और बब्बन लालवानी बताया गया है जिनमें बब्बन लालवानी तिल्दा के वार्ड नंबर 03 से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़कर पार्षद बना है।
