ChhattisgarhCrimeRegion
पत्नी और दो बच्चों के साथ अजा बालक छात्रावास बागबाहरा के चपरासी ने की आत्महत्या

महासमुंद। अनुसूचित जाति बालक छात्रावास बागबाहरा में चपरासी के पद पर कार्यरत बसंत पटेल ने अपनी पत्नी और 11 वर्षीय बच्ची तथा 4 साल के लड़के साथ जहर खाकर आत्महत्या कर लिया। एक साथ आत्महत्या क्यों किया इसका खुलासा फिलहाल नहीं हो गया,लेकिन घटना के बाद से क्षेत्र में हड़कंच मच गया है। स्थानीय पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक बसंत पटेल (40 वर्ष) अनुसूचित जाति बालक छात्रावास बागबाहरा में चपरासी के पद पर पदस्थ था और उसने बुधवार की सुबह उसने पत्नी भारती, 11 वर्षीय बच्ची तथा 4 साल के लड़कें को जहर खिलाकर मौत की नींद सुलाया गया होगा, इसके बाद खुद फांसी पर लटक कर जान दे दी। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया।
