ChhattisgarhRegion

उत्कृष्ट मानवीय सेवा कार्य के लिए सिविल डिफेंस वॉलंटियर्स पुरस्कृत

Share


बिलासपुर । सिविल डिफेंस वॉलेंटियर्स आपदा प्रबंधन, सुरक्षा उपायों और रेल यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इसके साथ ही यात्रियों की हर संभव सहायता तथा मानवीय कार्यों में भी उत्कृष्ट भूमिका का निर्वहन कर रहे हैं।
इसी संदर्भ में विगत दिनों सिविल डिफेंस वॉलंटियर्स द्वारा स्टेशन परिसर में घायल छात्रा को तुरंत प्राथमिक उपचार प्रदान करते हुये बिना देरी किए अस्पताल पहुंचाना, मानसिक तनाव अथवा पारिवारिक समस्याओं से पीडि़त होकर घर छोड़ स्टेशन आए महिलाओं को भरोसा और संबल प्रदान करते हुये उन्हे सुरक्षित रूप से उनके परिजनों तक घर भेजने की समुचित व्यवस्था करने, ट्रेनों में यात्रा के दौरान जरूरतमंदों को मेडिकल इमरजेंसी की सुविधा उपलब्ध कराने जैसी अनेक मानवीय सेवा का कार्य किया गया।
सिविल डिफेन्स की इस त्वरित और समर्पित मानवीय कार्य के लिए इन्हें प्रशस्ति पत्र व नगद पुरस्कार के लिए वरि.मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री अनुराग कुमार सिंह द्वारा अनुशंसा की गई। आज वरि.मंडल वाणिज्य प्रबंधक कार्यालय में वरि.मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री अनुराग कुमार सिंह की उपस्थिति में वरि. मंडल कार्मिक अधिकारी डॉ अंशुमन मिश्रा द्वारा सिविल डिफेंस वॉलंटियर्स को प्रशस्ति-पत्र व नगद समूह पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस दौरान इनके मानवता भरे सेवा कार्य की सराहना भी की गई ।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button