ChhattisgarhRegion
अवन्ति विहार के द फ़ूड स्टॉपज के पास नाला निर्माण, एक माह तक आमजन को जाना होगा परिवर्तित मार्ग से

रायपुर। अवन्ति विहार मुख्य मार्ग में स्थित द फ़ूड स्टॉपज के पास नाले पर पुलिया निर्माण का कार्य प्रारंभ बुधवार की देर रात 11 बजे से प्रारंभ किया जा रहा है इस निर्माा इस एक को एक माह के लिए बंद किया जा रहा है। अब आमजन एक माह तक परिवर्तित मार्ग से आना – जाना करेंगे। जिला प्रशासन ने आमजनों से अपील की है कि सभी वाहन चालक एवं नागरिक परिवर्तित मार्ग का प्रयोग करें और सुचारु यातायात में सहयोग प्रदान करें।
