ChhattisgarhRegion
शहीद दिनेश मिरानिया एवं सभी शहीद पर्यटकों की याद में ब्लॅड डोनेशन व मेडिकल कैम्प 18 को

रायपुर। पहलगाम आतंकी हमले में रायपुर के शहीद दिनेश मिरानिया एवं सभी शहीद पर्यटकों की याद में 18 मई, रविवार की सुबह 7 बजे से सुबह 9 बजे तक ऑक्सीज़ोन गार्डन, घड़ी चौक, मल्टीलेवल पार्किंग के पास ब्लॅड डोनेशन एवं मेडिकल कैम्प का आयोजन रोटरी क्लब ऑफ रायपुर ग्रेटर एवं रायपुर वेलफेयर फाउन्डेशन सोसायटी के सहयोग से किया जा रहा है।
इस शिविर में श्री बालाजी हॉस्पिटल रायपुर, सीता मेमोरियल डेंटल क्लिनिक और सर्वश्रेष्ठ आर्थोपेडिक सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के एमडी मेडिसीन, ऑर्थोपेडिक, डेन्टल एवं ईएनटी के विशेषज्ञ डॉक्टर अपनी सेवाएं देंगे। इस दौरान यहां आने वाले मरीजों का नि:शुल्क बीपी, शुगर एवं सीबीसी टेस्ट किया जाएगा।

