ChhattisgarhCrimeRegion
कार और बाइक में भिड़ंत , पति की मौत

कोरबा। अपनी पत्नी को बाइक में बिठाकर कहीं जा रहे पति की बाइक का भीडंत कार से हो गई और इस हादसे में उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि पत्नी गंभीर रुप से घायल हो गई जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है।
घटना कटघोरा थाना के लखनपुर गांव की है जहां बुधवार की सुबह पति अपनी पत्नी को लेकर गांव से कुछ काम के लिए जा रहे थे कि डस्टर कार और बाइक के बीच टक्कर हो गई और बाइक अनियंत्रित होकर सड़क के बीच में जा गिरी। इस हादसे में पति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि पत्नी गंभीर रुप से घायल हो गई। हादसे के बाद राहगीरों की मदद से महिला और कार चालक को डायल 112 की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कटघोरा लाया गया जहां महिला की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।
