ChhattisgarhRegion

यातायात नियमों का अवहेलना करने पर 7 वाहन चालकों का ड्रायविंग लायसेंस निलंबित

Share


00 मोटरयान अधिनियम के तहत 1711 प्रकरणों में की गई 6.15 लाख रूपये की चलानी कार्रवाई
गौरेला पेंड्रा मरवाही। जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में कलेक्टर श्रीमती लीना कमलेश मंडावी और पुलिस अधीक्षक श्री एस आर भगत ने सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए यातायात नियमों का कड़ाई से पालन कराने और यातायात नियमों का पालन नहीं करने वालों पर चलानी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए राज्य मार्ग, राष्ट्रीय राजमार्ग में भारी वाहनों की गति सीमा के लिए संकेतांक बोर्ड लगाने निर्देश के दिए। जिले के विभिन्न चौक-चौराहों, तिराहा, मोड़ एवं दुर्घटना संभावित क्षेत्रों में आवश्यकतानुसार सुधारात्मक उपाय के लिए संबंधित विभागों को रात्रि में प्रकाश व्यवस्था, धीरे चलें का संकेत बोर्ड, क्रेश बेरियर, रिफ्लेक्टिव टेप, फेसवॉल, सड़क किनारे पेड़ पर रेडियम लगाने, सड़कों के गड्ढ़े भरने, गति अवरोधक, रम्बल स्ट्रीप, रोड मार्किंग आदि के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने पेण्ड्रा के दुर्गा चौक में ट्रैफिक दबाव को कम करने के लिए पार्किंग स्थल चिंहाकित कर पार्किंग व्यवस्था बनाने के लिए सीएमओ पेण्ड्रा को निर्देश दिए। साथ ही मालवाहक गाडिय़ों में लोगों को ढोने से होने वाले दुर्घटनाओं को रोकने के लिए कलेक्टर ने सख्ती लाने तथा अनुविभाग स्तर पर बैठक लेकर कार्रवाई करने कहा। बैठक में जिला परिवहन अधिकारी ने बताया कि सुशासन तिहार में परिवहन विभाग द्वारा अब तक 200 से ज्यादा लोगों का लर्निंग लायसेंस बनाया जा चुका है। साथ ही सड़क सुरक्षा के लिए लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि यातायात नियमों का अवहेलना करने पर 7 आरोपी वाहन चालकों का ड्रायविंग लायसेंस निरस्त किया गया है। मोटरयान अधिनियम के तहत माह जनवरी से अप्रैल 2025 तक 1711 विभिन्न प्रकरणों में 6 लाख 15 हजार 800 रूपए की चलानी कार्रवाई की गई है।
बैठक में बताया गया कि बिना हेलमेट के 262 प्रकरणों में 1 लाख 31 हजार रूपए का जुर्माना किया गया। इसी तरह बिना सीट बेल्ट के 71 प्रकरणों में 35 हजार 500 रूपए, दो पहिया वाहन में तीन सवारी के 345 प्रकरणों में 1 लाख 3 हजार 500 रूपए, बिना लायसेंस के 33 प्रकरणों में 33 हजार रूपए, अवैधानिक पार्किंग के 115 प्रकरणों में 34 हजार 500 रूपए, प्रतिबंधित क्षेत्र (नो एन्ट्री) में वाहन प्रवेश के 19 प्रकरणों में 38 हजार रूपए, नाबालिक वाहन चालक के 2 प्रकरणों में 4 हजार रूपए, नशे की हालत में वाहन चलाने के 2 प्रकरणों में 20 हजार रूपए और अन्य 862 प्रकरणों में 2 लाख 16 हजार 300 रूपए की चलानी कार्रवाई की गई है। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम चंदेल, एसडीएम पेण्ड्रारोड ऋचा चंद्राकर, एसडीएम मरवाही प्रफुल्ल रजक, जिला परिवहन अधिकारी विवेक सिन्हा, कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण नित्या ठाकुर सहित राष्ट्रीय राजमार्ग, यातायात, मुख्य नगरपालिका अधिकारी एवं थाना प्रभारी उपस्थित थे।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button