ChhattisgarhCrimeRegion

61 लाख की ठगी के वारदात को अंजाम देने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार

Share


दंतेवाड़ा। जिले के गीदम थाना क्षेत्र अंर्तगत ग्राम पंचायत हारम के निवासी भूपेंद्र तेलामी को ठगों ने पहले ऑनलाइन मार्केटिंग बिजनेस से जोडकर पहले मुनाफा दिलाकर विश्वास अर्जित किया फिर अलग-अलग खाते में कुल 61 लाख रुपए डलवाकर ठगी की वारदात को अंजाम दिया।
ठगों ने पूरी वारदात को राजस्थान से अंजाम दिया। दंतेवाड़ा एसपी गौरव राय ने बताया कि पुलिस की टीम को राजस्थान रवाना जोधपुर से ठगी के आरोपी बीरम राम नायक, पेम्पाराम, फलोदी से शिशुपाल एवं जयपुर से जितेंद्र मैरोटा को गिरफ्तार कर इनके पास से ठगी के 5 लाख रुपए बरामद किए गए। साथ ही इनके बैंक खाते में 3 लाख रुपए को होल्ड करवाया गया। गिरफ्तार आरोपियों के विरूद्ध गीदम थाना में कार्यवाही के उपरांत आज मंगलवार को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल दाखिल किया गया।
पीडि़त भूपेंद्र तेलामी के अनुसार उसके वॉट्सएप पर वर्क फ्रॉम होम के नाम पर एक कंपनी (द गुड गाइस इलेक्ट्रानिक कंपनी) का मैसेज आया था। जिसमें हर दिन 1200 से 6000 रुपए तक कमाने का जिक्र था, जिससे वह जुड़ गया। ऑनलाइन जुडऩे के बाद उसके वॉलेट में 10 हजार रुपए भी आ गए। इसके बाद इसी तरह के कई झांसे में लेकर ठगी की गई। पीडि़त ने बताया कि ठगों ने उन्हें डेमो करने को कहा, जिसमें 20 टेंडर को ओपन करना था, टेंडर में इलेक्ट्रॉनिक सामान था। उसमें कुछ पैसे भी लगाने थे, जिसमें से प्रॉफिट निकलकर लाभ में शामिल हो रहा था। टेंडर पूरा करने के बाद लगाई हुई राशि और लाभ एक साथ युवक के बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिया गया था। लाभ देखकर फिर युवक टेलीग्राम चैनल से भी जुड़ गया, यहीं से ठगी का असली खेल शुरू हुआ। युवक से फाइनेंशियल कंसल्टेंट से संपर्क करने को कहा गया। उसे मोबाइल नंबर भी दिए गए। जिसके बाद युवक को कई अलग-अलग खातों में पैसे डलवाने कहा गया, उसे भरोसे में लिया गया। वहीं बैंक खातों में लगभग 61 लाख रुपए डलवा लिए। जब उसने सारे पैसे डाले और फिर ठगों ने फोन बंद कर दिया, कोई रिप्लाई नहीं दिया तो उसे आभास हुआ कि उसके साथ ऑनलाइन ठगी हो गया है। जिसके बाद युवक की शिकायत के आधार पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की। जिसके बाद दंतेवाड़ा एसपी गौरव राय ने जवानों की एक टीम बनाई। साइबर सेल को भी एक्टिव किया गया। युवक ने जिन बैंक खातों में पैसे ट्रांजेक्शन किए थे, फोन नंबर और टेलीग्राम चैनल की डिटेल्स निकलवाई गई, पता चला कि ये खाते राजस्थान के हैं, तो उनके लोकेशन निकलवाकर पुलिस की टीम को राजस्थान रवाना कर जोधपुर से बीरम राम नायक, पेम्पाराम, फलोदी से शिशुपाल और जयपुर से जितेंद्र मैरोटा को गिरफ्तार कर इनके पास से ठगी के 5 लाख रुपए बरामद किए गए। साथ ही इनके बैंक खाते में 3 लाख रुपए को होल्ड करवाया गया। एसपी ने बताया कि सभी मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button