ग्रामीण के साथ मारपीट करने वाले एएसआई को कोंडागांव एसपी ने किया लाइन अटैच

कोंडागांव। जिले के बड़ेडोंगर थाना क्षेत्र के साप्ताहिक बाजार में पुलिस के द्वारा ग्रामीण के साथ मारपीट का एक विडियों वायरल होने के बाद इस मामले में कोंडागांव पुलिस अधीक्षक वाय अक्षय कुमार ने संज्ञान लेते हुए मारपीट करने वाले एएसआई को लाइन अटैच कर दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार बड़े डोंगर के साप्ताहिक बाजार में एक ग्रामीण के साथ बड़े डोंगर थाना प्रभारी विनोद नेताम के सामने एएसआई उमेश मंडावी ने खुलेआम गाली गलौज कर उसकी पिटाई कर दी, वहीं मारपीट का वीडियो बनता देख एएसआई ने वीडियो बनाने वाले को भी धमकी दी। पुलिस जवान द्वारा ग्रामीण से मारपीट का वीडियो अब सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है, बताया जा रहा कि यह घटना शनिवार की है। कोंडागांव के एडिशनल एसपी कौशलेंद्र देव पटेल ने बताया कि शनिवार की घटना है। पुलिस अधीक्षक वाय अक्षय कुमार ने मामले को संज्ञान में लेते हुए दोषी जवान को तत्काल लाइन अटैच कर दिया है। साथ ही उनके निलंबन की कार्रवाई प्रक्रियाधीन है। उन्होने बताया कि पुलिस अधीक्षक ने सभी जवानों को कड़े निर्देश दिए हैं कि भविष्य में इस तरह की घटना न हो। उन्होंने जवानों को जनता के साथ मधुर संबंध बनाए रखने के लिए कहा है।
