ChhattisgarhCrimeRegion

महिला कर्मचारी को बंधक बनाकर प्रताडि़त करने वाला दुकान संचालक गिरफ्तार

Share


कांकेर। जिले के थाना कोतवाली अंर्तगत जिला मुख्यालय के अरिहंत क्लाथ स्टोर्स के संचालक पर दुकान की महिला कर्मचारी को बंधक बनाकर प्रताडि़त करने व उसे अश्लील वीडियो दिखाने का आरोप है। कोतवाली पुलिस ने दुकान संचालक को गिरफ्तार कर इस पूरे मामले को जांच के लिए अजाक्स थाना को सौंप दिया। पुलिस ने अरिहंत क्लाथ स्टोर्स के संचालक वीरचंद्र पारख के खिलाफ एसटीएससी एक्ट के तहत भी अपराध दर्ज कर कार्यवाही उपरांत आज सोमवार को न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल दाखिल कर दिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शहर के निकट के गांव की एक 19 वर्षीय युवती व अरिहंत क्लाथ स्टोर्स की कर्मचारी ने शनिवार 10 मई को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी, कि अरिहंत क्लाथ स्टोर्स के संचालक वीरचंद्र पारख ने उस पर डेढ़ लाख रुपए चोरी का आरोप लगाकर उसे 2 मई को बंधक बना लिया था। दबाव बनाकर चोरी करना कबूल करवाकर वीडियो बनाया तथा सौदेबाजी कर स्टाम्प में हस्ताक्षर करवा कर छोड़ा था। इसके साथ ही दुकान में अपने मोबाइल से अश्लील विडियो भी दिखाया करता था। शिकायत के बाद कोतवाली पुलिस ने अरिहंत क्लाथ स्टोर्स संचालक को हिरासत में लेकर थाना लाकर अश्लील वीडियो दिखाने व धमकी देने की धारा के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। जिसके उपरांत 11 मई को मामला अजाक्स थाना को सौंप दिया गया। उसके खिलाफ आदिवासी युवती को प्रताडि़त करने का मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल दाखिल कर दिया गया।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button